first_ad

Tuesday, 5 September 2017

Hardik Pandya Biography in Hindi – हार्दिक पांड्या की जीवनी


“जिंदगी ने मुझे बहुत कुछ सिखाया। मैं हमेशा एक King की तरह जीने की कोशिश करूंगा। चाहे मेरे पास पैसे हो या ना हो। मेरे जीने का तरीका यही रहेगा। इसलिए जो एक बार किंग होता है, वह हमेशा के लिए किंग ही होता है।” 

यह Hardik Pandya का Whatsapp Status था। वाकये में जिस तरह से Hardik Pandya बेखौफ Performance देते जा रहे है, उसके सामने Indian Cricket Team के लिए सालों से खेलने वाले Suresh Raina, Ravindra Jadeja जैसे खिलाड़ियों के परफ़ोर्मेंस फीके पड़ते जा रहे है।

आज हार्दिक Virat Kohli और Mahendra Singh Dhoni की कतार में खड़े नजर आते है। अब आप इस Hindi Biography द्वारा हार्दिक पाण्ड्या के मस्तमौला जीवन को जानेंगे।




Hardik Pandya Hindi Biography (Wiki)

Hardik Pandya का Early Life & Family

हार्दिक पाण्ड्या का जन्म छोर्यसी, सूरत, गुजरात में हुआ था। उनके पिता हिमांशु पाण्ड्या कार से रिलेटिड़ बिजनेसमेन थे।
उनका एक बड़ा भाई भी है – Krunal Pandya। पर वे कंधे के प्रोब्लेम से पीड़ित होने के कारण  मार्च 2015 से एक भी Cricket Match नहीं खेल सके।
बचपन से ही दोनों भाई Cricket के बड़े जुनूनी आशिक थे। इसलिए उन दोनों के जुनून के खातिर उनके पिता ने सूरत में अपने कार बिजेनेस को छोड़कर बरौदा में शिफ्ट हो गए, जहां उन्होंने अपने दोनों बेटों को India के पूर्व क्रिकेटर Kiran More के Cricket Academy भर्ती करा दिया।
किरण मोरे उनके पिता की कमजोर फाइनेसियल स्थिति को अच्छी तरह से जानते थे और वे दोनों भाइयों की प्रारंभिक उम्दा परफ़ोर्मेंस से काफी प्रभावित भी थे। जिस कारण उन्होंने उन दोनों भाइयों की तीन साल की अकेडमी फीस को माफ कर दिया।
हार्दिक अपने भाई से बेहतर थे। उनके भाई कहते है,
बचपन से ही उसमें गज़ब का कोन्फ़िडेंस और प्रैशर में अच्छा करने की अदभूत क्षमता हैं। जिसके कारण वो कई Club Cricket Matches को अकेले अपने दम पर जीता चुका है।
वे बेहतर परफ़ोर्मेंस के साथ कई First Class और List A मैच खेल चुके है।

Independence Day Wishes
(Quick Fact) Hardik Pandya’s Date of Birth – October 11, 1993

Hardik Pandya की Life Changing Moment

पर 2013-14 के Syed Mushtaq Ali Trophy की ओपनिंग मैच ने उनके जिंदगी को बदल कर रख दिया।
उस मैच में बरौदा जल्दी ही मात्र 20 रनों पर 2 विकेट गंवा चुका था। जिसके कारण बरौदा पर संकट के बादल मंडरा रहे थे।
ऐसे में पांचवें ओवर में हार्दिक बैटिंग करने आए। जहां उन्होंने India के बेस्ट तेज बैटरी जहीर खान, धवल कुलकर्णी और प्रवीण तांबे के घातक बॉलों का सामना करते हुए नॉट आउट 52 बॉलों में 82 रन बनाये और एक समय हार की कगार पर खड़ी बरौदा की टीम को जीता ले गए।
उनकी इस परफ़ोर्मेंस ने उन्हें Limelight में ला दिया, जिसके  कारण वे वर्तमान से लेकर पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच चर्चा के विषय बन गए।
इस परफ़ोर्मेंस से Mumbai Indians के कोच जॉन राइट इतने प्रभावित थे कि, वे हार्दिक के दूसरे मैच को भी देखने गए। जहां उन्हें हार्दिक ने निराश नहीं किया।
उस मैच में उन्होंने One of the best bowling figure 4-1-7-3 से बॉलिंग की और बैटिंग में कुछ अच्छे हाथ दिखाते हुए 37 रन बनाए। जो किसी भी All Rounder के लिए सबसे अच्छी परफ़ोर्मेंस से कम ना था।
मुंबई के लिए खेलने वाले और IPL ड्रेसिंग रूम में हार्दिक के पार्टनर रहे अदित्या तारे का उनके बारे में कहना है
वे पूर्ण विश्वाश के साथ अच्छी बैटिंग करते है। जिसके कारण हम उन्हें जानते है। वे दूसरे बरौदा खिलाड़ियों से अलग है। उनकी बैटिंग में क्वालिटी है, जो उनकी हर इनिंग में शो होता है
(Quick Fact) Hardik Pandya Ages – 22 years (2016)

IPL में Hardik Pandya

2014 के सीजन में Mumbai Indians ने उन्हें घायल खिलाड़ियों के backup के तौर पर प्रैक्टिस कैंप में रखा और उन्होंने मात्र 15 दिन में ही अपनी बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग से सबको प्रभावित कर दिया।
उन्हें अगले आईपीएल सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने 10 लाख की बेस प्राइस पर खरीद लिया।
Mumbai Indians में बिताए शुरुआती दिनों को याद करते हुए हार्दिक कहते है,
मुझे विश्वाश नहीं हो रहा था कि मैं अपने सपनों के स्टार से इतने नजदीक से मिल रहा था। और मैं बेहद खुश था कि मैं उस टीम का पार्ट था, जिस टीम में रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी थे।
आप उनके अनलिमिटेड कोन्फ़िडेंस का अनुमान इस बात से लगा सकते है कि उन्होंने आईपीएल में बैंगलोर के खिलाफ Debut match में दूसरी गेंद ही पर मिड विकेट के ऊपर से शानदार छक्का मारा और धमाकेदार 6 गेंदों पर 16 रन बनाए, जो मुंबई इंडियंस की जीत के लिए काफी था।
इस तरह उन्होंने आईपीएल में One Man Army की तरह कई मैच जिताए। जिसकी तारीफ अक्सर उनके टीम कोच रिकी पोंटिंग किया करते थे।
एक मुलाक़ात में सचिन ने यहाँ तक कह दिया कि वह अगले 18 महीनों में इंडियन टीम में होगा। बाखुदा उस बात को एक साल भी नहीं हुए आज वो इंडिया के लिए खेल रहे है और कई मैचों में देशवाशियों के दिल भी जीत चुके है।
(Quick Fact) Hardik Pandya Height & Weight – 5’8″ & 65 Kg

Hardik Pandya ‘s Personal Life & Girlfriend

धोनी की तरह हार्दिक स्वभाव से बड़े शांत है, जो उनके चेहरे पर प्रेशर गेम में भी दिखता है। पर वे बहुत ही मस्तमौला है। वे हर मुमेंट को एंजॉय करने की कोशिश करते है।
इरफान पठान और युसुफ पठान उनके बहुत ही करीबी दोस्त है। पर अब तक उनका कोई Girlfriend नहीं है।
पर खबरों की माने तो वे कोलकाता में जमशेदपुर की 21 वर्षीय Model Lisha Sharma को दिल दे चुके है।

Hardik Pandya Love Healthy and Tasty Gujarati Dishes
(Quick Fact) Hardik Pandya’s Girlfriend- Lisha Sharma 

कुछ सवाल-जवाब

क्या वे स्मोक करते है – नहीं
क्या वे एल्कोहोल लेते है – नहीं
पसंदीदा खिलाड़ी – सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह
(Quick Fact) Hardik Pandya WT20 Debut Match – January 26, 2016 Against Australia

Monday, 4 September 2017

Flipkart Success Story in Hindi – Sachin Bansal & Binny Bansal Biography

Flipkart Success Story in Hindi – Sachin Bansal & Binny Bansal Biography

बहुत ही कम लोग होंगे जो इस कंपनी के नाम से वाकिफ नहीं होंगे. 2007 में इस कंपनी की शुरुआत हुई जो कि सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने मिलकर की थी. सचिन बंसल का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था. उनके पिता एक बिजनेसमैन है और उनकी माँ एक हाउसवाइफ. सचिन बंसल ने अपना ग्रेजुएशन IIT दिल्ली से कंप्यूटर साइंस से किया था. IIT दिल्ली में पढ़ने की वजह से उन्हें अपने करियर के लिए टेंशन लेने की जरुरत तो बिलकुल भी नहीं थी.




बिन्नी बंसल ने भी उन्ही के साथ IIT से पढ़ाई की थी और वो भी चंडीगढ़ से है. दोनों के बैकग्राउंड सेम होने की वजह से वे एक दूसरे को बहुत अच्छे से समझते है जो की एक पार्टनरशिप में बहुत महत्पूर्ण भूमिका निभाता है. पढ़ाई के बाद सचिन बंसल और बिन्नी बंसल दोनों एक साथ amazon के लिए काम करते थे जो की दुनिया की सबसे बड़ी e-commerce कंपनी है. Amazon में काम करते समय ही उन्हें खुद की कंपनी खोलने का विचार आया और अपनी कंपनी खोलने के लिए सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने एक साथ कंपनी को छोड़ दिया. यह एक बड़ा रिस्क तो था लेकिन कहते है न की जो बड़ा रिस्क उठाने का साहस नहीं रखते, वे जीवन में कुछ हासिल नहीं कर सकते.
सचिन बंसल और बिन्नी बंसल दोनों ने मिलकर 5 September 2007 को अपनी एक कंपनी खोली जिसका नाम उन्होंने फ्लिपकार्ट रखा. जब यह कंपनी आयी थी तब भारत में ना के बराबर ही e – commerce कंपनी थी और जो पहले से कंपनी थी भी तो वह लोगो की मानसिकता के कारण फ़ैल हो रही थी. उस समय लोगो की सोच थी की कोई भी वस्तु बिना देखे और बिना छुए कैसे खरीदी जा सकती है. सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने लोगो की मानसिकता cash on delivery ला कर बदल दी जो की भारत में पहली बार था. इससे पहले भारत में ऑनलाइन साइट केवल डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से पैसे लेती थी जिस पर लोग जयादा भरोसा नहीं करते थे. यह कंपनी 2007 ने किताब बेचने से शुरू हुई थी. शुरू में खुद सचिन बंसल और बिन्नी बंसल स्कूटर से किताबो की बिक्री करने जाते थे और बुकशॉप के सामने खड़े होकर पम्पलेट बाटा करते थे. सचिन बंसल और बिन्नी बंसल की मेहनत रंग लाई और 2008 में filpkart ने 40 मिलियन की बिक्री कर दी. ऐसा देखने के बाद इन्वेस्टर भी कंपनी की तरफ आकर्षित हुए जिससे flipkart ने बहुत सारी funding हासिल की. उसके बाद इस कंपनी ने कभी भी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और इसकी ग्रोथ कई गुना हो गयी.


2014 में फ्लिपकार्ट ने Myntra.com और कई साइट्स को खरीद लिया. अब फिल्पकार्ट पर Fashion, एसेसरीज, Computer, Mobile से लेकर हमारी जरुरत की हर चीजे मिलती है. 2016 में Flipkart की बिक्री 40 बिलियन तक पहुंच गयी.  इस कंपनी में 15000 से जयादा लोग काम करते है. आप फ्लिपकार्ट की अपार सफलता से तो समझ गये होंगे की इस दुनिया में कोई भी काम असंभव नहीं है जरुरत है तो बस सच्ची लगन की क्योकि सच्ची लगन से जो काम किया जाये उसमे सफलता जरूर मिलती है.

Saturday, 2 September 2017

बॉलीवुड की Queen Katrina Kaif Biography in hindi

Katrina Kaif biography in hindi

Katrina Kaif भी ऐसी कुछ एक bollywood actresses में शामिल है जिनको फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अधिक वेतन मिलता है | ठीक वैसे ही जैसे कंगना रानौत और प्रियंका चोपड़ा है | हालाँकि कैटरीना कैफ के शुरूआती दौर की बात करें तो यह ठीक वैसे ही है जैसे कि किसी भी न्यूकमर के लिए होता है और जाहिर सी बात है सफलता अगर इतनी आसानी से मिलती तो उसके लिए बाद में होने वाली ख़ुशी और मुकाम किसी के लिए इतना मायने क्यूँ रखता यही वजह है कि अपनी पहली हिंदी फिल्म करने के बाद कैटरीना या किसी को भी ऐसा नहीं लगा होगा कि यह लड़की इतनी आगे भी जाएगी कि एक दिन सबसे अधिक वेतन पाने वाली अभिनेत्री और सफल अभिनेत्री के तौर पर खुद को स्थापित कर लेगी | लेकिन कैटरीना ने अपनी मेहनत और लगन के चलते ऐसा करके दिखाया है | तो चलिए इस कमाल की अभिनेत्री के बारे में कुछ और बाते हम आज की इस पोस्ट “ Katrina Kaif biography in hindi “ में जानते है और जिनकी जिन्दगी से जुडी कुछ रोचक जानकारियां भी –



Family and Early life / परिवार और सामान्य जानकारी – 16 July 1983 में हांगकांग में जन्म लेने वाली कैटरीना कैफ का नाम है Katrina Turquotte और यह नाम इनके माँ के surname की वजह से है और इनके माता पिता के बारे में बात करें तो इनके पिता मोहम्मद कैफ मूल रूप से कश्मीरी है और इनकी मात्र सुजेन जो कि ब्रिटेन की एक वकील और सामाजिक कार्यकर्त्ता थी | कैटरीना के अनुसार इनकी माता और पिता का तलाक जब ये बहुत छोटी थी तभी हो गया था और माँ ही ही हम सात भाई बहनों की परवरिश की थी | जब ये भारत नहीं आई थी तब अपने माँ के ही surname का इस्तेमाल किया करती थी लेकिन जब भारत आई तो इन्होने आपने नाम को बदलकर Katrina Kaif कर लिया क्योंकि एक तो भारत में पिता के नाम को अपनाने का चलन है और साथ ही इस surname के साथ भारत में लोग इनके नाम को सहजता से बुला भी पाएंगे तो कैटरीना ने अपने नाम के साथ पिता का surname जोड़ दिया | कैटरीना के परिवार में उनके अलावा तीन बड़ी बहन (स्टेफ़नी, क्रिस्टीन और नताशा), तीन छोटी बहन (मेलिस्सा, सोनिया और इसाबेल) और एक बड़ा भाई जिसका नाम माइकल है।

चूँकि Katrina Kaif के पिता का तभी तलाक हो गया था जब कैटरीना छोटी थी जिसकी वजह से उन्हें पिता से कम ही लगाव था और शायद ही कभी अपने पिता के touch में ही रही हो ऐसे में कैटरीना ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब मैं देखती थी कि मेरे बाकि दोस्तों के माता पिता दोनों उनका बड़ा सपोर्ट करते है और उनके पिता एक बेहद अलग अहमियत रखते है तो मैं सोचती थी कि काश मैं भी इनमे से एक होती लेकिन मैंने कभी जिन्दगी से शिकायत नहीं कि और उन चीजो पर ध्यान दिया जो मेरे पास है बजाय उनके जो नहीं है | Katrina Kaif  की माँ चूँकि एक सामाजिक कार्यकर्त्ता थी जिसकी वजह से उन्हें एक से दूसरे देश में शिफ्ट होना पड़ता था जिसकी वजह से कैटरीना चीन , जापान , फ्रांस और स्विजरलैंड में रह चुकी है लेकिन बहुत से देशो में रहने के बाद वो वापिस लन्दन शिफ्ट हो गयी और उसके तीन साल बाद वो भारत आई | उनके बार बार जगह बदलने की वजह से ही कैटरीना और उनके भाई बहन को घर पर ही शुरूआती शिक्षा मिली |


Career, struggle and success / कैरियर संघर्ष और सफलता – जब Katrina Kaif 14 साल की थी तभी और उस समय में वो हवाई में थी तब उन्होंने एक ब्यूटी कांटेस्ट जीता और बेहद खुबसूरत होने की वजह से उन्हें कई सारे मोडलिंग प्रस्ताव भी मिलने लगे और सबसे पहले उन्हें किसी ज्वेलरी कम्पनी की और से काम मिला और इसके बाद वो लन्दन भी बतौर कैरियर इसे अपनाने लगी | एक दिन एक लंदन बेस्ड फ़िल्मकार Kaizad Gustad ने उन्हें notice किया और फिल्म boom में एक रोल ऑफर किया जो वाकई एक सुपर फ्लॉप फिल्म बाद में निकली | लेकिन Katrina Kaif  ने इसे लेकर हार नहीं मानी क्योंकि उनके पास उस समय मोडलिंग की दुनिया के दरवाजे खुले और उनके पास काम की कमी नहीं थी जिसकी वजह से उन्हें ऑफर मिलते रहे और वो मोडलिंग में सफल थी | दूसरी बात कि चूँकि कैटरीना की hindi भी इतनी अच्छी नहीं थी जिसकी वजह से कोई भी फिल्मकार उन्हें फिल्म में रोल देने से डरते थे | लेकिन बाद में कैटरीना ने Malliswari नाम की एक तेलुगु फिल्म की जिसके लिए उन्हें भारी भरकम रकम भी अदा की गयी और यह किसी भी साउथ इंडियन actress को दिए जाने वाले वेतन से कंही अधिक थी | हालाँकि Katrina Kaif  के अभिनय की किसी ने तारीफ नहीं कि लेकिन फिर भी यह फिल्म सफल रही थी | उन्हें अख़बारों में और मीडिया में फिल्म के रिव्यु के दौरान “ कमजोर और भावहीन अभिनय “ का तमगा दिया गया | जिसके बाद कैटरीना ने सबसे पहले अपनी हिंदी ठीक करने का सोचा और हिंदी की क्लासेज लेना शुरू कर दिया | और अपनी पहली फिल्म के बारे में कैटरीना का कहना है कि “ मैं उसे अपनी फिल्मो में शामिल नहीं मानती हूँ क्योंकि जिस समय मैंने उसे किया था मुझे नहीं पता था कि भारतीय दर्शक किस तरह के होते है और वो अपने पात्रों से क्या उम्मीद रखते है  |”
उसके बाद Katrina Kaif  ने ‘सरकार’ और ‘मैंने प्यार क्यूँ किया ‘  जैसी फिल्मे की जिसके लिए उन्हें Stardust Award भी दिया गया उसके बाद कैटरीना ने कई सारी सफल असफल फिल्मे की और उनके अभिनय की तारीफ की गयी क्योंकि उन्होंने अपनी hindi को भी अब बेहतर कर लिया था  | उनकी एक फिल्म के लिए उन्हें सराहा भी गया Namastey London के लिए जिसके लिए कहा गया कि ये ऐसी फिल्म है जिसमे लगता है कि उनका पात्र पर कोई अधिकार है |  
Personal Life / निजी जिन्दगी – कैटरीना की निजी जिन्दगी हमेशा मीडिया के लिए एक गॉसिप का विषय रही है लेकिन फिर भी कैटरीना मानती है कि उनकी निजी जिन्दगी जो है वो शादी से पहले ऐसी है कि मैं उसकी गरिमा बनाये रखना चाहती हूँ और इसी वजह से मैं अपनी personal life को अपने काम से अलग देखती हूँ | कैटरीना का नाम सलमान के साथ भी जोड़ा गया था और इस बारे में Katrina Kaif  द्वारा 2010  में सलमान से ब्रेकअप हो जाने के बाद खुलकर कहा गया कि यह उनका पहला सीरियस अफेयर था | लेकिन इसके बाद भी सलमान और वो काफी अच्छे दोस्त है यह कैटरीना की तरह से कहा गया और सलमान के बारे में वो इस तरह से अपनी राय को रखती है कि  “ वो हमेशा मेरे अच्छे दोस्त और गाइड की तरह रहे है और मेरे कैरियर में उनका अहम् योगदान है और उनकी हर सलाह मेरे लिए बहुत मायने रखती है और उनका मेरी जिन्दगी के उपर बहुत गहरा प्रभाव है |”
Katrina Kaif  का india में खुद का कोई घर नहीं है क्योंकि उन्होंने लन्दन में अपने लिए प्रोपर्टी बनाई है और साथ ही वो अपने परिवार के साथ बेहद जुड़ाव रखती है और चूँकि उनकी माँ एक ईसाई है और पिता मुसलमान जिसकी वजह से वो हर तरह के धर्म के बारे में समान विचार रखती है और उन्हें मंदिर , चर्च या मस्जिद या अन्य किसी भी धार्मिक स्थल पर जाते हुए देखा गया है | वो ऐसा तब भी करती है जब वो अपनी किसी भी फिल्म के रिलीज़ होने से पहले दुआ करने जाती है |

Social Causes / सामाजिक कार्य – कैटरीना अपनी माँ के द्वारा चलाये गये Relief Projects India नाम के ट्रस्ट में भी अपना सहयोग देती है जो छोड़ी ही बच्चियो और कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए काम करती है | इसके अलावा कैटरीना और भी कई तरह के चैरिटी शो में हिस्सा लेती है |
Katrina Kaif Social Profile – Twitter Facebook Google Plus (यह Katrina Kaif  के ऑफिसियल अकाउंट नहीं बल्कि फैन पेज है |)