Katrina Kaif biography in hindi
Katrina Kaif भी ऐसी कुछ एक bollywood actresses में शामिल है जिनको फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अधिक वेतन मिलता है | ठीक वैसे ही जैसे कंगना रानौत और प्रियंका चोपड़ा है | हालाँकि कैटरीना कैफ के शुरूआती दौर की बात करें तो यह ठीक वैसे ही है जैसे कि किसी भी न्यूकमर के लिए होता है और जाहिर सी बात है सफलता अगर इतनी आसानी से मिलती तो उसके लिए बाद में होने वाली ख़ुशी और मुकाम किसी के लिए इतना मायने क्यूँ रखता यही वजह है कि अपनी पहली हिंदी फिल्म करने के बाद कैटरीना या किसी को भी ऐसा नहीं लगा होगा कि यह लड़की इतनी आगे भी जाएगी कि एक दिन सबसे अधिक वेतन पाने वाली अभिनेत्री और सफल अभिनेत्री के तौर पर खुद को स्थापित कर लेगी | लेकिन कैटरीना ने अपनी मेहनत और लगन के चलते ऐसा करके दिखाया है | तो चलिए इस कमाल की अभिनेत्री के बारे में कुछ और बाते हम आज की इस पोस्ट “ Katrina Kaif biography in hindi “ में जानते है और जिनकी जिन्दगी से जुडी कुछ रोचक जानकारियां भी –Family and Early life / परिवार और सामान्य जानकारी – 16 July 1983 में हांगकांग में जन्म लेने वाली कैटरीना कैफ का नाम है Katrina Turquotte और यह नाम इनके माँ के surname की वजह से है और इनके माता पिता के बारे में बात करें तो इनके पिता मोहम्मद कैफ मूल रूप से कश्मीरी है और इनकी मात्र सुजेन जो कि ब्रिटेन की एक वकील और सामाजिक कार्यकर्त्ता थी | कैटरीना के अनुसार इनकी माता और पिता का तलाक जब ये बहुत छोटी थी तभी हो गया था और माँ ही ही हम सात भाई बहनों की परवरिश की थी | जब ये भारत नहीं आई थी तब अपने माँ के ही surname का इस्तेमाल किया करती थी लेकिन जब भारत आई तो इन्होने आपने नाम को बदलकर Katrina Kaif कर लिया क्योंकि एक तो भारत में पिता के नाम को अपनाने का चलन है और साथ ही इस surname के साथ भारत में लोग इनके नाम को सहजता से बुला भी पाएंगे तो कैटरीना ने अपने नाम के साथ पिता का surname जोड़ दिया | कैटरीना के परिवार में उनके अलावा तीन बड़ी बहन (स्टेफ़नी, क्रिस्टीन और नताशा), तीन छोटी बहन (मेलिस्सा, सोनिया और इसाबेल) और एक बड़ा भाई जिसका नाम माइकल है।
चूँकि Katrina Kaif के पिता का तभी तलाक हो गया था जब कैटरीना छोटी थी जिसकी वजह से उन्हें पिता से कम ही लगाव था और शायद ही कभी अपने पिता के touch में ही रही हो ऐसे में कैटरीना ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब मैं देखती थी कि मेरे बाकि दोस्तों के माता पिता दोनों उनका बड़ा सपोर्ट करते है और उनके पिता एक बेहद अलग अहमियत रखते है तो मैं सोचती थी कि काश मैं भी इनमे से एक होती लेकिन मैंने कभी जिन्दगी से शिकायत नहीं कि और उन चीजो पर ध्यान दिया जो मेरे पास है बजाय उनके जो नहीं है | Katrina Kaif की माँ चूँकि एक सामाजिक कार्यकर्त्ता थी जिसकी वजह से उन्हें एक से दूसरे देश में शिफ्ट होना पड़ता था जिसकी वजह से कैटरीना चीन , जापान , फ्रांस और स्विजरलैंड में रह चुकी है लेकिन बहुत से देशो में रहने के बाद वो वापिस लन्दन शिफ्ट हो गयी और उसके तीन साल बाद वो भारत आई | उनके बार बार जगह बदलने की वजह से ही कैटरीना और उनके भाई बहन को घर पर ही शुरूआती शिक्षा मिली |
Career, struggle and success / कैरियर संघर्ष और सफलता – जब Katrina Kaif 14 साल की थी तभी और उस समय में वो हवाई में थी तब उन्होंने एक ब्यूटी कांटेस्ट जीता और बेहद खुबसूरत होने की वजह से उन्हें कई सारे मोडलिंग प्रस्ताव भी मिलने लगे और सबसे पहले उन्हें किसी ज्वेलरी कम्पनी की और से काम मिला और इसके बाद वो लन्दन भी बतौर कैरियर इसे अपनाने लगी | एक दिन एक लंदन बेस्ड फ़िल्मकार Kaizad Gustad ने उन्हें notice किया और फिल्म boom में एक रोल ऑफर किया जो वाकई एक सुपर फ्लॉप फिल्म बाद में निकली | लेकिन Katrina Kaif ने इसे लेकर हार नहीं मानी क्योंकि उनके पास उस समय मोडलिंग की दुनिया के दरवाजे खुले और उनके पास काम की कमी नहीं थी जिसकी वजह से उन्हें ऑफर मिलते रहे और वो मोडलिंग में सफल थी | दूसरी बात कि चूँकि कैटरीना की hindi भी इतनी अच्छी नहीं थी जिसकी वजह से कोई भी फिल्मकार उन्हें फिल्म में रोल देने से डरते थे | लेकिन बाद में कैटरीना ने Malliswari नाम की एक तेलुगु फिल्म की जिसके लिए उन्हें भारी भरकम रकम भी अदा की गयी और यह किसी भी साउथ इंडियन actress को दिए जाने वाले वेतन से कंही अधिक थी | हालाँकि Katrina Kaif के अभिनय की किसी ने तारीफ नहीं कि लेकिन फिर भी यह फिल्म सफल रही थी | उन्हें अख़बारों में और मीडिया में फिल्म के रिव्यु के दौरान “ कमजोर और भावहीन अभिनय “ का तमगा दिया गया | जिसके बाद कैटरीना ने सबसे पहले अपनी हिंदी ठीक करने का सोचा और हिंदी की क्लासेज लेना शुरू कर दिया | और अपनी पहली फिल्म के बारे में कैटरीना का कहना है कि “ मैं उसे अपनी फिल्मो में शामिल नहीं मानती हूँ क्योंकि जिस समय मैंने उसे किया था मुझे नहीं पता था कि भारतीय दर्शक किस तरह के होते है और वो अपने पात्रों से क्या उम्मीद रखते है |”
उसके बाद Katrina Kaif ने ‘सरकार’ और ‘मैंने प्यार क्यूँ किया ‘ जैसी फिल्मे की जिसके लिए उन्हें Stardust Award भी दिया गया उसके बाद कैटरीना ने कई सारी सफल असफल फिल्मे की और उनके अभिनय की तारीफ की गयी क्योंकि उन्होंने अपनी hindi को भी अब बेहतर कर लिया था | उनकी एक फिल्म के लिए उन्हें सराहा भी गया Namastey London के लिए जिसके लिए कहा गया कि ये ऐसी फिल्म है जिसमे लगता है कि उनका पात्र पर कोई अधिकार है |
Personal Life / निजी जिन्दगी – कैटरीना की निजी जिन्दगी हमेशा मीडिया के लिए एक गॉसिप का विषय रही है लेकिन फिर भी कैटरीना मानती है कि उनकी निजी जिन्दगी जो है वो शादी से पहले ऐसी है कि मैं उसकी गरिमा बनाये रखना चाहती हूँ और इसी वजह से मैं अपनी personal life को अपने काम से अलग देखती हूँ | कैटरीना का नाम सलमान के साथ भी जोड़ा गया था और इस बारे में Katrina Kaif द्वारा 2010 में सलमान से ब्रेकअप हो जाने के बाद खुलकर कहा गया कि यह उनका पहला सीरियस अफेयर था | लेकिन इसके बाद भी सलमान और वो काफी अच्छे दोस्त है यह कैटरीना की तरह से कहा गया और सलमान के बारे में वो इस तरह से अपनी राय को रखती है कि “ वो हमेशा मेरे अच्छे दोस्त और गाइड की तरह रहे है और मेरे कैरियर में उनका अहम् योगदान है और उनकी हर सलाह मेरे लिए बहुत मायने रखती है और उनका मेरी जिन्दगी के उपर बहुत गहरा प्रभाव है |”
Katrina Kaif का india में खुद का कोई घर नहीं है क्योंकि उन्होंने लन्दन में अपने लिए प्रोपर्टी बनाई है और साथ ही वो अपने परिवार के साथ बेहद जुड़ाव रखती है और चूँकि उनकी माँ एक ईसाई है और पिता मुसलमान जिसकी वजह से वो हर तरह के धर्म के बारे में समान विचार रखती है और उन्हें मंदिर , चर्च या मस्जिद या अन्य किसी भी धार्मिक स्थल पर जाते हुए देखा गया है | वो ऐसा तब भी करती है जब वो अपनी किसी भी फिल्म के रिलीज़ होने से पहले दुआ करने जाती है |
Social Causes / सामाजिक कार्य – कैटरीना अपनी माँ के द्वारा चलाये गये Relief Projects India नाम के ट्रस्ट में भी अपना सहयोग देती है जो छोड़ी ही बच्चियो और कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए काम करती है | इसके अलावा कैटरीना और भी कई तरह के चैरिटी शो में हिस्सा लेती है |
Katrina Kaif Social Profile – Twitter , Facebook , Google Plus (यह Katrina Kaif के ऑफिसियल अकाउंट नहीं बल्कि फैन पेज है |)
No comments:
Post a Comment