राहुल द्रविड़ का जीवन परिचय (Rahul Dravid Biography In Hindi Language)
नाम : राहुल द्रविड़
पिता का नाम : शरद द्रविड़
मां का नाम : पुष्पा
जन्म : 11 जनवरी, 1973
जन्मस्थान : इन्दौर (मध्य प्रदेश)
पिता का नाम : शरद द्रविड़
मां का नाम : पुष्पा
जन्म : 11 जनवरी, 1973
जन्मस्थान : इन्दौर (मध्य प्रदेश)
राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम का अति महत्वपूर्ण हिस्सा माने जाते हैं | उनकी तकनीकी दक्षता फील्ड पर देर तक जमे रहने की कुशलता, रन बनाने की योग्यता काबिले तारीफ है | वह अनेक बार भारतीय टीम को मुश्किल की स्थिति में बचा लेते हैं | उन्हें ‘अर्जुन पुरस्कार’ से सम्मानित किया जा चुका है । वह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे हैं । उनका पूरा नाम राहुल शरद द्रविड़ है |
राहुल द्रविड़ के पिता का नाम शरद द्रविड़ तथा मां का नाम पुष्पा है । उन्होंने 12 वर्ष की आयु में क्रिकेट खेलना आरम्भ कर दिया था । जूनियर टूर्नामेंटों में अच्छे प्रदर्शन के कारण उन्हें अंडर 15, अंडर 17 तथा अंडर 19 में आसानी से जगह मिल गई । राहुल द्रविड़ ने अपना ग्रेजुएशन सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ कामर्स से पूरा किया ।
राहुल ने रणजी ट्राफी मैच में क्रिकेट की शुरुआत 1990-91 में पुणे में महाराष्ट्र के विरुद्ध की । वह रणजी मैच में प्रथम शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के कर्नाटक के खिलाड़ी थे । 1995-1996 में राहुल द्रविड़ को अन्तरराष्ट्रीय टीम में स्थान मिला ।
अन्तरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैचों में राहुल ने सर्वप्रथम 1996 में सिंगापुर में श्रीलंका के विरुद्ध मैच खेला । 1999 के ‘विश्व कप’ में इंग्लैंड में द्रविड़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे । 1999 के विश्व कप में द्रविड़ ने सौरव गांगुली के साथ किसी भी विकेट के लिए सर्वाधिक रनों की पार्टनरशिप पारी खेली । उन्होंने 318 रनों की पार्टनरशिप खेल कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया ।
राहुल द्रविड़ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके खेल में स्थिरता है, एकाग्रता है और कुशलता है । जब टीम को खिलाड़ी के क्रीज पर टिकने की आवश्यकता हो तो द्रविड़ जम जाते हैं । उन्होंने टीम को बहुत बार कठिन परिस्थितियों से उबारा है ।
राहुल की योग्यता केवल बल्लेबाजी तक सीमित नहीं है । वह दाहिने हाथ के ऑफ-ब्रेक गेंदबाज भी हैं । वह बहुत अच्छे विकेट-कीपर भी रहे हैं । वह विपरीत परिस्थितियों में भी शान्त आचरण रखते हैं । इसी कारण उन्हें ‘मिस्टर रिलायबल’ भी कहा जाता है । उनका टैस्ट मैच औसत 50 का है । तकनीकी तौर पर राहुल द्रविड़ की बल्लेबाजी अत्यन्त शानदार होती है, जो समय के साथ-साथ बेहतर होती रही है ।
राहुल द्रविड़ को भारत सरकार द्वारा ‘अर्जुन पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है । 2000 में उन्हें विज्डन द्वारा ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना गया । वह यह सम्मान पाने वाले 12वें भारतीय हैं । यह सम्मान उन्हें 1999 में इंग्लैंड में विश्व कप में किए श्रेष्ठ प्रदर्शन के कारण दिया गया ।
राहुल भारतीय टीम के लिए अति विशिष्ट खिलाड़ी हैं जिन्हें खेलते देखना दर्शक पसंद करते हैं । उनका विवाह नागपुर की डॉक्टर विजेता पेंढारकर से हुआ है |
उपलब्धियां :
रहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारतीय टीम ने अनेक बार विजय प्राप्त की है |
रहुल द्रविड़ भारतीय टीम का अति महत्त्वपूर्ण हिस्सा माने जाते हैं ।
द्रविड़ ने अपना पहला शतक रणजी मैच में बनाया | यह कारनामा करने वाले वह सबसे कम उम्र के कर्नाटक के खिलाड़ी थे |
1999 के विश्व कप में उन्होने सौरव गांगुली के साथ पार्टनरशिप में 318 रन बनाए जो किसी भी विकेट की साझेदारी के लिए एक रिकॉर्ड है |
वह बहुत अच्छे विकेट कीपर भी रहे हैं ।
उन्हें ‘अर्जुन पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है ।
2000 में उन्हें विज्डन द्वारा ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना गया ।
Tags : Rahul Dravid Biography In Hindi, Rahul Dravid World Records, Rahul Dravid Father Name, Rahul Dravid Cricket Career, Rahul Dravid Date Of Birth, Details Of Rahul Dravid, Rahul Dravid Jeevan Parichay.
No comments:
Post a Comment