first_ad

Friday, 21 April 2017

आलिया भट्ट की जीवनी हिंदी में | Alia Bhatt Biography in Hindi


आलिया भट्ट भारतीय फिल्‍म अभिनेत्री हैं जो कि बॉलीवुड फिल्‍मों में दिखाई देती हैंा वे आज के समय की अग्रणी अभिनेत्रियों में से एक हैंा वे अपने बयानों की वजह से खासा चर्चा में रहती हैंा वे कई विज्ञापनों में भी दिखाई देती हैंा
पृष्‍ठभूमि-
आलिया भट्ट का जन्‍म मुंबई में हुआ थाा उनके पिता का नाम मुकेश भट्ट और मां का नाम सोनी राजदान हैा उनका परिवार फिल्‍म इंडस्‍ट्री में लंबे समय से काम कर रहा हैा
पढ़ाई-
आलिया की पढ़ाई जमनाबाई नर्सी स्‍कूल से हुई थीा
करियर-
उनके फिल्‍मी करियर की शुरूआत बाल कलाकार के तौर पर फिल्‍म 'संघर्ष' से हुई थी जिसमें उन्‍होंने छोटी प्रीति जिंटा का रोल अदा किया था लेकिन मुख्‍य अभिनेत्री के तौर पर उनके करियर की शुरूआत फिल्‍म 'स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर' से हुई थीा

No comments:

Post a Comment